राहुल गांधी ने बंगाल में अपनी सभी रैलियों को किया रद्द, दूसरे दल के नेताओं को भी ऐसा करने की अपील

देश में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी कार्यक्रमों से दूरी बना ली है। अपने इस निर्णय को लेकर राहुल ने कहा है कि देश में कोरोना की रफ्तार तेज गति से बढ़ रही है। ऐसे में किसी किसी तरह का रोड़ शो और जनसभा करना जनहित में सही नहीं है। वायनाड के सांसद ने सभी दलों के नेताओ से ऐसा करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि मैं पश्चिम बंगाल में अपने सभी कार्यक्रम रद्द करता हूं। दूसरी तरफ पिछले दिनों गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी का चुनावी अभियान जारी रखने का ऐलान किया था। बता दें कि बंगाल में आठ चरणों में चुनाव होने हैं जिसमें पांच चरणों का चुनाव हो चुका है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2 लाख 61 हजार 500 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 1501 लोगों की जान चली गई हैं। देश में अब तक 1 लाख 77 हजार 150 लोगों की मौत हो चुकी है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे