कुतुब मीनार, साकेत, सीलमपुर, और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन बंद, कोरोना संक्रमण के कारण लिया फैसला

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड करीब 1.62 लाख नए कोरोना मरीज मिले हैं और 879 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। सरकार और प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी लोग कोरोना नियमों का पालन कड़ाई से नहीं कर रहे हैं। मास्क नहीं लगाने पर पुलिस लोगों का चालान भी कर रही है, इसको लेकर कई बार आम आदमी पुलिस से भिड़ भी जाता है। राजधानी दिल्ली भी एक बार फिर कोरोना महामारी की चपेट में आ गई है और हर दिन कोरोना के मामले नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. बीते दिन दिल्ली में 11491 कोरोना के केस दर्ज किए गए, जबकि 72 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में लोग मेट्रो के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसी को देखते हुए मंगलबार सुबह कई मेट्रो स्टेशन पर एंट्री रोक दी गई। कुतुब मीनार और साकेत मेट्रो स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने के कारण स्थाई रूप से रोक दिया है।

About Post Author