विराट कोहली ने रचा इतिहास

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ समय से अच्छे फार्म में नहीं चल रहे हैं। यहां तक कि कोहली भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए थे। लेकिन इसके बाद दूसरे ही मुकाबले में वापसी करते हुए उन्होंने 5 चौकों और 3 छक्कों समेत 49 गेंदों में 73 रनों की आकर्षक पारी खेलते हुए अपनी टीम को जिताया ही नहीं बल्कि अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया। कोहली ने अंतराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 3000 रन बनाने का विशाल रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इसके साथ ही टी-20 क्रिकेट में 3000 रन पूरे करने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा कोहली के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में एक और रिकार्ड जुड़ गया है। वह 12 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर भी बन गये हैं। विराट कोहली ने 226 पारियां खेलकर उनमें सबसे तेज 12000 रन बनाएं हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम था।

About Post Author