वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले विलियमसन के समर्थन में उतरे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंग्लैंड के साउथैंप्टन में खेला जाएगा। इससे पहले ही हमेशा अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। वॉन ने न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन का समर्थन करते हुए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पर निशाना साधा है। उनका मानना है की विलियमसन यदि भारतीय टीम के खिलाड़ी होते तो वह दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होते साथ ही वॉन ने विराट के इंस्टा फॉलोअर्स और उनकी एडवर्टाइजनेंट की कमाई के बारे में तंज कसते हुए कहा की विलियसन उनकी बराबरी तो नहीं कर सकते हैं लेकिन विलियमसन का खेल में शांत स्वभाव उन्हें ज्यादा बेहतर बनाता है।
इसके आगे वॉन ने यह भी कहा की इंग्लैंड में केन विलियमसन विराट कोहली से ज्यादा रन बनाएंगे। बता दें की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने से पहले न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड से 2 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज भी खेलेगी वहीं भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलेगी।

About Post Author