रूस में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा मामले

काजल शर्मा

कोरोना महामारी से पूरी दुनिया लगातार लड़ रही है। रूस में पिछले 24 घंटे में 11,231 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते कोराम के चलते रूस में सेकेंड वर्लड वार जीत का जश्न फीका नजर आया। यह पहली बार हुआ है जब नाजियों पर जीत का जश्र्न औपचारिकता ही रहा। वहीं, कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,77,160 हो गया है। इसी दौरान मृतकों की संख्या बढ़कर 1,625 हो गई है, जो की बाकी देशों के मुताबिक काफी कम है। साथ ही 23,803 लोग स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके है। हर साल की तरह रूस में विजय दिवस के मौके पर छुट्टी रही। इस दौरान रूसी सांसदों ने सैनिकों की कब्र पर फूल चढ़ाए।इसके साथ ही 75वीं वर्षगांठ पर युध्द के दौरान सोवियत सेना और कुर्बानियों के बल व साहस के सम्मान में एक औपचारिक समारोह का आयोजन किया गया। पंरतु कोरोना के कारण लाल चौक (रेड स्क्वायर) पर होने वाली भव्य परेड और लोगों के जुलूस का आयोजन को भी रद्द कर दिया गया। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक छोटा भाषण भी दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रूस के राष्ट्रपति व जनता को 75वीं विजय दिवस की शुभकामनाएं दी है। उन्होनें कहा कि भारत की भारत रूस की स्मृतियों के साथ आज खड़ा है।

About Post Author