मरीज़ के सिरहाने रखें काला नमक, सेहत में होगा सुधार

जिन वस्तुओं का हमारे दैनिक जीवन में उपयोग होता है उन वस्तुओं को किस प्रकार से रखा जाए इसका ज्ञान हमें वास्तु शास्त्र से मिलता है। वास्तु शास्त्र में रोगों से मुक्ति दिलाने में नमक के फायदों के बारे में भी बताया गया है। जब घर में कोई भी सदस्य बीमार पड़ता है तो घर का पूरा माहौल अशांत हो जाता है। अगर आपके घर में भी कोई सदस्य बीमार है तो रोगी के सोने के कमरे में सिरहाने पर एक कटोरी में सेंधा नमक के कुछ टुकडे रख दें। इससे उसके स्वास्थ्य में सुधार होगा। ध्यान रखें कि रोगी का सिरहाना पूर्व दिशा की ओर रहे।
रोगी के खाने में भी सेंधा नमक या काले नमक का ही इस्तेमाल करना चाहिए और साधारण नमक का उपयोग कम से कम करना चाहिए। ऐसा करने से रोगी की सेहत में जल्द ही सुधार होने लगता है। इस तरह से घर का अशांत माहौल भी शांत होने लगेगा।

About Post Author