मरने के एक साल बाद तक स्थान परिवर्तन करता है इंसान का शव

एलिसन ने बताया की शव के अपने स्थान से परिवर्तन की वजह शव के सड़ने से जुड़ी हो सकती है। एलिसन हर महीने कैर्न्स से सिडनी की 3 घंटे की फ्लाइट लेकर अपने सब्जेक्ट यानि शव की प्रोग्रेस देखने जाती थी। विल्सन और उनके साथ काम करने वाले वैज्ञानिकों ने टाइम लैप्स कैमरा की मदद से शव पर नज़र रखी, जिससे पता चला की इंसान का शव अपनी जगह से हिलता है। एलिसन की खोज अभी कुछ ही समय पहले फॉरेंसिक साइंस इंटरनेशनल , साईनरगी जर्नल की पब्लिश हुई थी। सी क्यू यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हुई एलिसन ने बताया की उन्होंने अपने इस अदभुत प्रोजेक्ट को मेक्सिको की एक ट्रिप में मयान – एरा के कंकाल को वर्गाकृत करने के लिए शुरू किया था। उन्होंने बताया की वो बचपन से ही इंसान के मरने के बाद के रहस्य में रुचि रखती थी।

About Post Author

आप चूक गए होंगे