मंगलवार को मिले 31 हजार से अधिक कोरोना मामले, 290 की मौत

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बीते दिन की तूलना में आज गिरावट दर्ज हुई है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 31,222 नए मामले दर्ज हुए हैं। जबकि 290 लगों की जान गई है।
बीते दिन की तुलना में मामलों में कमी, लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़ा
बता दें कि बीते दिन भारत में कोरोना वायरस के 38,948 नए मामले दर्ज किए गए थे। वहीं 43,903 मरीज ठीक हुए थे। वहीं, 219 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। इन आंकड़ों के मुताबिक, आज बीते दिन की की अपेक्षा मामलों में भले ही कमी दर्ज की गई हो, लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़ा है। अब कुल सक्रिय मामलों कि संख्या 3,92,864 है। वहीं अबतक देश में कुल 3,30,58,843 मामले दर्ज हो चुके हैं। नए आंकड़ों को मिलाकर इस वायरस के चलते अब तक 4,41,042 लोगों की जान गई है। इसके अलावा जिस गति से मामले दर्ज हो रहे हैं उस गति से मरीज ठीक भी हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 42,942 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। इसको मिलाकर अभी तक 3,22,24,937 लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं, कुल 69,90,62,776 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है।

About Post Author