बुलंदशहर के सिकंदराबाद में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत, सीएम ने कहा- दोषियों पर रासुका के तहत हो कार्रवाई

बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के जीतगढ़ी गांव में जहरीली शराब पीने से अब तक पांच लोगों की मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं 16 लोगों को गंभीर स्थिति में शहर के कई अस्पालों में भर्ती कराया है। इस मामले में बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने थाना प्रभारी दिक्षित कुमार त्यागी, सहित तीन लोगों को तत्काल निलंबित कर दिया है। दूसरी तरफ डीएम रविंद्र कुमार का कहना है कि शुरूआती जांच में शराब बाहर से लाई गई थी। गांव वालों ने आरोप लगाया है कि ग्रामीणों का आरोप है कि आबकारी विभाग की सांठगांठ से जहरीली शराब बेची जा रही थी। इस सबके पीछे शराब माफिया कुलदीप का नाम बताया जा रहा है जो प्रिंस इंडिया नाम का ब्रांड बेचता था।

About Post Author