बिहार के मल्लेपुर में नक्सलियों ने ट्रेन को तीन घंटे तक रोका, ट्रेक को भी उड़ाने की धमकी

बिहार के मल्लेपुर स्थित मशहूर जमुई रेलवे स्टेशन में नक्सलियों ने स्टेशन मास्टर को ट्रेन परिचालन पर रोक लगाने की धमकी दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 3:33 बजे की बताई गई है। स्टेशन मास्टर विनय कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े तीन बजे के करीब नक्सलियों ने रेल के परिचालन को बंद करने की धमकी के साथ चौरा ब्लॉक हाल्ट को भी उड़ाने के लिए कहा। जानकारी के अनुसार इस धमकी के बाद रेलवे कर्मचारियों में भय का माहौल पैदा हो गया। विनय ने आगे बताया कि सुबह साढ़े तीन बजे से लेकर पांच बजे तक नक्सिलियों ने हिमगिरी एक्सप्रेस को रोके रखा। किसी तरह से इसकी सूचना उन्होंने कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही जीआरपी झाझा रेल डीएसपी ने ट्रैक की जांच की। एसपी प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ चौरा हॉल्ट पहुंचे। जांच के बाद करीब 5 बजे रेल परिचालन शुरू कर दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

About Post Author