बार-बार प्यास लगना हो सकते हैं गंभीर, जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

वैसे तो शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए खूब सारा पानी पीने की सलाह हर कोई देता है यह तक की डॉक्टरों का भी यही मानना है कि ज्यादा मात्रा में पानी का सेवन करना हमारे लिए लाभदायक है। आमतौर पर 2 से 3 लीटर पानी पीना हमारी सेहत के लिए उपयुक्त माना जाता है, लेकिन अगर आपको इससे भी ज्यादा प्यास लगती है तो क्या इसे सामान्य माना जा सकता है? नहीं, डॉक्टर इसे सामान्य नहीं मानते हैं। अगर आपको बार-बार प्यास लगती है तो इसका मतलब है कि आपका शरीर कुछ संकेत दे रहा है। बार-बार प्यास लगने की समस्या कई गंभीर बीमारियों का संकेत भी हो सकती हैं, जिनका समय रहते इसका इलाज करना जरूरी होता है। वरना उससे होने वाली समस्याएं बहुत परेशानी खड़ी कर सकती हैं जैसे सांस लेने में दिक्कत, उल्टी आना, पेट में अचानक से दर्द उठना, सर चकराना आदि यह सभी परेशानी आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं है l

About Post Author