पर्यटन को पटरी पर लाने के लिए राज्यसभा में उठी मांग, कोरोना महामारी के कारण पड़ी सबसे अधिक मार

कोरोना महामारी के कारण सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक पर्यटन क्षेत्र को संकट से उबारने के लिए राहत के उपाय और विशेष योजनाएं शुरू करने की आज राज्यसभा में मांग की गई। तेलंगाना राष्ट्र समिति के के सुरेश रेड्डी ने शुक्रवार को पर्यटन मंत्रालय के कामकाज पर सदन में चर्चा की शुरूआत करते हुए कहा कि इस क्षेत्र पर कोरोना महामारी की मार सबसे अधिक पड़ी है और लाखों लोगों की नौकरी जाने के साथ बड़ी संख्या में काम धंधे बंद हुए हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और इनका दोहन किये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पर्यटन मंत्रालय को भी इस तरह के कदम उठाते हुए रेल मंत्रालय के साथ तालमेल तथा एकीकरण की दिशा में काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन मंत्रालय के महत्व और संभावनाओं को देखते हुए इसके लिए 2027 करोड़ का बजट बहुत कम है और इसे बढाये जाने की जरूरत है

About Post Author