दो दिवसीय अमेठी दौरे पर हैं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी अपने दो दिवसीय अमेठी दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने शनिवार को सर्वप्रथम पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उसके बाद उन्होंने गौरीगंज सीट से पूर्व विधायक दादा तेजभान के घर पहुंचकर उनके परिजन की शोक सभा में हिस्सा लिया साथ ही संवेदनाएं व्यक्त की। पूर्व विधायक के घर स्मृति ईरानी के साथ भाजपा के अन्य नेताओं ने भी पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
बता दें, स्मृति ईरानी अपने दो दिवसीय दौरे पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी और कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगी। इसके अलावा वे अमेठी में बनाए गए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन भी करेंगी। गौरतलब है कि गौरीगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं रहूं या न रहूं अमेठी में हमेशा खुशहाली रहेगी। अमेठी में अगले बीस सालों तक लगातार किंग जार्ज मेडिकल कालेज व बाबा भाऊराव देवरस संस्थान द्वारा मेडिकल कैंप लगाकर लोगों को लाभ पहुंचाया जाएगा। मैंने चार साल पहले अमेठी से जो रिश्ता बनाया था, उसे निभाने की लगातार कोशिश कर रही हूं।

About Post Author