अगस्त माह में यूपी सरकार की कितनी हुई कमाई, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने दी जानकारी

वित्त वर्ष 2021-22 के अगस्त महीने में यूपी सरकार को 12,089 करोड़ रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि आबकारी विभाग से सरकार को 2,432 करोड़ की कमाई हुई है। वित्त मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के अगस्त महीने का लेखा जोखा प्रस्तुत किया है। बता दे कि अगस्त महीने में प्रदेश सरकार को 12,089 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। ये बीते वर्ष के अगस्त महीने की तुलना में तकरीबन 2,544 करोड़ रुपये अधिक है।
वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार को सबसे अधिक राजस्व जीएसटी से प्राप्त हुआ है। जीएसटी से सरकार ने लगभग 4,814 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं वैट से सरकार को कुल 2,461 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। हालांकि, अगस्त महीने में आबकारी से तय लक्ष्य के मुकाबले 88 फीसदी ही राजस्व की प्राप्ति हुई है। आबकारी विभाग से सरकार को अगस्त महीने में 2,432 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है।

About Post Author