देश में तेजी से बढ रहा कोरोना, पिछले कई दिनों से लगातार 40,000 से अधिक मामले आ रहे सामने

देश में अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों कि बात करें तो लगातार 6 दिनों से 40,000 अधिक मामले पर रोज सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार 2 अगस्त सुबह को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटों में 40,134 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं वहीं 422 लोगों की कोरोना से जान गई है, बात अगर पिछले 24 धंटों में देश के सबसे ज्यादा कोरोना मरीज आने वाले राज्य के बार में करें तो केरल में सबसे अधिक लगभग 21000 हजार नए मामले सामने आए।

हालांकि पिछले 24 घंटे में कोरोना से लगभग 37000 लोगों ने मात दी है। बता दें कि देश में अबतक 3 करोड़ 16 लाख 95 हजार लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 3 करोड़ 8 लाख 57 हजार लोग कोरोना ठीक हुए हैं और 4 लाख 24 हजार 773 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है। वहीं देशभर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 4 लाख 13 हजार 718 लोग इस समय भी कोरोना से संक्रमित हैं जिनका इलाज चल रहा है।

About Post Author