राहुल की अगुवाई में विपक्ष की “नाश्ता पॉलिटिक्स”,सत्र की शुरूआत से पहले मीटिंग

मानसून सत्र की शुरुआत से ही इस बार विपक्ष ने अपनी सक्रियता का प्रमाण देते हुए पेगासस जासूसी कांड पर सरकार को घेरते हुए कई बार संसद की कार्यवाही को बाधित किया है। जिसके एवज में पिछले सप्ताह तक निर्धारित 105 घंटे की बैठक में केवल 18 घंटे ही चल सके। इसी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज (मंगलवार) को विपक्षी दलों के साथ सत्र की शुरुआत से पूर्व एक मीटिंग बुलाई है। इस बैठक में सभी दल केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति तैयार करेंगे। इस दौरान कांग्रेस के सभी सांसदों के साथ डीएमके, शिवसेना, आरजेडी, वाम दलों, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, मुस्लिम लीग, नेशनल कांफ्रेंस समेत 14 विपक्षी दलों के नेता मौजूद रहेंगे।
बता दें, पेगासस जासूसी कांड को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र पर हमलावर है और मांग कर रहा है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी मैं इसकी जांच हो लेकिन सरकार है कि बार-बार इस मुद्दे को टाल रही है।

About Post Author