देश में कोरोना वायरस की दस्तक, आर्थिक राजधानी के बाद राजस्थान और बिहार में कई संदिग्ध मामले सामने आए

चीन में फैल रहे कोरोना वायरस का कहर भारत तक भी पहुँच चुका है। चीन से आए 20 वर्षिय व्यक्ति को कोरोना वायरस संक्रमण से संदिग्ध होने की आशंका है।

उस व्यक्ति को जाँच के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ डी.एस. मीणा ने रविवार को इसकी पुष्टि की।

मरीज ने चीन में मेडिकल की डिग्री हासिल की है। इसके बाद वह पोस्टग्रेजुएशन कोर्स के लिए पिंक सिटी आ गया।

स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे मरीज को एक आइसोलेशन वार्ड में रखें और उसके परिवार की भी जांच करवाएं।

रोगी से एकत्र किए गए नमूनों को पुणे की नेशनल वायरोलॉजी लेबोरेटरी में भेजने के दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।

रघु शर्मा ने कहा कि चीन से 18 लोग राजस्थान के चार जिलों में आए है। अधिकारियों को उन्हें 28 दिनों तक निगरानी में रखने का आदेश दिया गया है।

About Post Author