तेल कंपनियों ने बिगाड़ा रसोई का बजट, घरेलू सिलिंडर के दाम में 25 रूपये की बढ़ोतरी, कमर्शियल भी हुआ महंगा

पेट्रोल और डीजल ने पहले ही आम जनता की कमर तोड़ रखी है। एक बार फिर देश की जनता पर महंगाई की मार पड़ी है। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर सब्सिडी घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में 25 रूपये की बढ़ोतरी की गई है। आज से 14.2 किलोग्राम के सिलिंडर की कीमत 819 रुपये हो गई है। इससे पहले भी तेल कंपनियों ने 25 फरवरी को एलपीजी सिलिंडर की कीमत में 25 रुपये का इजाफा किया था। दूसरी तरफ कोलकाता में सब्सिडी और कमर्शियल दोनों ही गैस सिलिंडर की कीमत बढ़ गई है। नई बढ़ोतरी के बाद अब घरेलू सिलिंडर 845.50 रुपये और कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमतों में 19 रुपये का इजाफा हुआ है। बता दें कि दिल्ली में एक दिसंबर से लेकर अब तक रसोई गैस सिलिंडर 225 रुपये महंगा हो चुका है।

About Post Author