टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर एक्शन लेगी सरकार, राम मंदिर और पूर्व सुप्रीम कोर्ट मुख्य न्यायाधीश को लेकर की थी मोइत्रा ने अभद्र टिप्पणी

संसदीय मामलों के केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि राम मंदिर के फैसले और तत्कालीन सुप्रीमकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा की अभद्र टिप्पणी करना एक गंभीर विषय है। इसको लेकर तृणमूल सांसद पर उचित कार्रवाई करने पर विचार किया जा रहा है। कल टीएमसी की नेता ने संसद में कहा था कि दबाव में आकर गोगोई ने राम मंदिर का फैसला दिया था। इस टिप्पणी को लेकर बीजेपी के नेताओं और सरकार की तरफ से सदन में विरोध किया। महुआ मोइत्रा ने कल हुई चर्चा में कहा कि सरकार बहुमत के बल पर नागरिकता संशोधन कानून, अर्थव्यवस्था की स्थिति, तीन कृषि कानून लाई है। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोग सत्ता की ताकत, कट्टरता, असत्य को साहस कहते हैं।

About Post Author