उद्धव सरकार ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को नहीं दी विमान के इस्तेमाल की इजाजत, राजभवन और सरकार में मनमुटाव आया सबके सामने

महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया है कि सरकार ने राज्यपाल कोश्यारी को उत्तराखंड जाने के लिए विमान नहीं दिया। दरअसल राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को देहरादून जाना था और उसके लिए एयरपोर्ट पहुंचे और सरकारी विमान में बैठ गए। इस दौरान राज्यपाल को बताया गया कि विमान को उढ़ने की इजाजत नहीं है। इसके बाद इसके बाद भगत सिंह कोश्यारी विमान से उतरे और वीआईपी जोन में जाकर बैठ गए। इसपर भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि यदि राज्यपाल के विमान को सरकार अनुमति देने से मना कर देती है तो यह यह मानहानिकारक है। लोग इस सरकार को सत्ता से बाहर करेंगे।

About Post Author