राहुल गांधी का परिवार को लेकर बड़ा बयान, कहा दादी और पिता की हत्या पर गर्व

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक डिजिटल बातचीत के दौरान कहा कि अपनी दादी और पिता की हत्या पर उन्हें गर्व है, क्योंकि वह किसी चीज के लिए खड़े थे। इसी के साथ उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर लोग उन्हे ट्रोल करते है इससे उन्हें एक नेता के तौर पर खुद में सुधार लाने में मदद मिलती है। शिकागो विश्वविद्यालय के प्रोफेसर दीपेश चक्रवर्ती ने जब राहुल गांधी से पूछा कि उनके परिवार पर वंशवाद के आरोप लगते रहते हैं। इसके जबाव में राहुल ने कहा कि पिछले 30-35 साल से उनके परिवार से कोई पीएम नहीं बना है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि पिछले 15-20 साल के अंदर मेरी राजनीतिक यात्रा काफी आगे बढ़ चुकी है, और यहां पर राजनीतिक विचारों की लड़ाई चल रही है।

About Post Author