जानिए किस दिशा में बैठकर काम करने से नौकरी में होगी तरक्की

दुनिया में कोरोना महामारी की वजय से लोगों की जीवनशैली में काफी बदलाव दिख रहा है। संक्रमण के फैलने से ऑफिस की जगह घर पर काम को बढ़ावा दिया गया है ऐसे में कुछ लोग व्यवस्थित तरीके से काम करने का स्थान तय करते हैं तो कई ऐसे लोग भी हैं जो घर में कहीं भी बैठकर काम करना शुरू कर देते हैं, पर क्या आप जानते हैं कि वास्तु के अनुसार वर्क फ्रॉम होम भी सही दिशा में बैठकर करना चाहिए। ऐसा करने से काम करने में मन भी लगता है और सफलता भी हासिल होती है। आईए जानते हैं वास्तु के अनुसार वर्क फ्रॉम होम के दौरान किस दिशा में बैठकर काम करना उचित होता है।
वास्तु के अनुसार, वर्क फ्रॉम होम के दौरान आपका काम करने का स्थान घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए। इससे काम में सफलता प्राप्त होती है और उन्नति के नए मार्ग प्रशस्त होते हैं। अगर दक्षिण या पश्चिम दिशा में ऐसा करना मुमकिन ना हो तो किसी भी दिशा में अपने कार्य करने की जगह बना सकते हैं। अगर आपका बिजनेस बिक्री, मार्केटिंग और लॉजिस्टिक जैसे क्षेत्रों से जुड़ा है, तो वास्तु के अनुसार आप अपने घर के उत्तर-पश्चिम दिशा में बैठकर काम कर सकते हैं। अगर आप फाइनेंस संबंधित व्यवसाय करते हैं तो वास्तु के अनुसार घर की उत्तर दिशा सबसे शुभ मानी जाती है। ऐसे में इस दिशा का चुनाव कर अपने काम करने का स्थान बना सकते हैं। अगर आप लेखन, क्रिएटिविटी, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के क्षेत्रों से जुड़े हैं तो घर की उत्तर-पूर्व दिशा सबसे शुभ मानी जाती है। ऐसे में आप इस दिशा में अपने काम करने का स्थान बना सकते हैं। इससे आपको काम में सफलता की प्राप्ति हो सकती है।

About Post Author