जम्मू-कश्मीर पर चीन की टिप्पणी, भारत ने भी दिया जवाब

जम्मू-कश्मीर को लेकर चीन अपनी टिप्पणी देने से बाज नहीं आ रहा है। चीन के स्थायी मिशन के प्रवक्ता ने टिप्पणी देते हुए कहा कि कश्मीर का मामला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एजेंडे में सबसे पहले आता है और चीन हमेशा से ही कश्मीर की स्थिति पर नज़र रखे हुए है। उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर का मुद्दा इतिहास से जुड़ा है और इसका समाधान शांति से निकलना चाहिए।
इस टिप्पणी को लेकर भारत ने भी संयुक्त राष्ट्र में चीन की कड़ी आलोचना की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने जवाब देते हुए कहा कि भारत चीन से यह उम्मीद करता है कि वह हमारे आंतरिक मामलों में कोई दखलअंदाजी न करे और हमारे देश की संप्रभुता तथा अखंडता का पूरा सम्मान करे। उन्होंने यह भी कहा है कि कश्मीर केंद्र शासित क्षेत्र है और भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा।
चीन बार-बार इस मामले को संयुक्त राष्ट्र में इसलिए उठा रहा है क्योंकि वह पाकिस्तान से अपनी दोस्ती को बरकरार रखना चाहता है। वहीं पकिस्तान भी जम्मू-कश्मीर को अपने हाथ से गवाना बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे