चेहरे के लिए काफी काम आ सकती है चने की दाल

चेहरे

निधि वर्मा। चना दाल का इस्तेमाल आप अभी तक कई तरह की डिश बनाने के लिए करते होंगे। लेकिन चना दाल को आप आपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। चना दाल से बना स्क्रब व फेस पैक चेहरे की रंगत को निखारने के साथ ही, स्किन की ड्राइनेस और दाग- धब्बे हटाने में मदद करता है तो वहीं स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाकर स्किन पोर्स खोलकर चेहरे की अंदर से सफाई करता है।
आइये जानते हैं कि चने की दाल को चेहरे की सुंदरता निखारने के लिए किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।
चना दाल को आप फेस स्क्रब और फेस पैक दोनों तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।

  1. इसको तैयार करने के लिए आप सबसे पहले एक बड़ा चम्मच चना दाल में आधा कप कच्चा दूध डालें और रात भर के लिए इसे भीगने रख दें।
  2. सुबह दाल को दूध सहित मिक्स में डालकर बारीक पीस कर पेस्ट बना लें।
  3. फिर इस पेस्ट में चौथाई चम्मच हल्दी और आधा चम्मच शहद मिक्स करें और सबको एक साथ अच्छी तरह से फेंट लें।
  4. इस पेस्ट को दस मिनट के लिए सेट होने के लिए रख दें।
  5. चना दाल फेस पैक को इस्तेमाल करने से पहले अपने चेहरे को पानी या गुलाब जल से अच्छी तरह से साफ कर लें।
  6. इसके बाद इस पेस्ट को अपने फेस और गर्दन पर अच्छी तरह से लगा लें।
  7. इसको बीस मिनट के लिए लगा रहने दें फिर पांच मिनट के लिए गोलाई में चेहरे की मसाज करें।
  8. इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।
  9. अब चेहरे को किसी नर्म टॉवल से पोछें और मॉइच्श्रराइजर लगा लें।
  10. इस चना दाल का इस्तेमाल चेहरे पर सप्ताह में दो बार किया जा सकता है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे