गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं को लानी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट, जिला प्रशासन ने जारी किए दिशा-निर्देंश

मकर संक्रांति पर्व पर हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए गाईड लाइन जारी कर दी है। दिशा-निर्देश में कहा गया है कि राज्य के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को पांच दिन की अवधि की कोविड आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी। शहर में ट्रैफिक जाम से बचने के लिए बाहर से आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान और पार्किंग स्थल को भी निर्धारित कर दिया है। डीएम सी. रविशंकर ने कहा है कि होटल, धर्मशाला, आश्रम गेस्ट हॉउस प्रबंधन को श्रद्धालुओं की थर्मल स्कैनिंग करना अनिवार्य होगा। श्रद्धालुओें के लिए दो गज की दूरी और मास्क पहनना भी अनिवार्य होगा।

About Post Author

आप चूक गए होंगे