खान चाचा के रेस्टोरेंट में 419 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर: मामले की बागडोर क्राइम ब्रांच के हाथ में, जल्द होगा खुलासा

राजधानी दिल्ली की लोधी कालोनी के पास खान चाचा के रेस्टोरेंट से बीते दिनों 419 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर बरामद किए गए थे। इस मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच के हाथों में दी गई है। आपको बता दें कि लोधी कालोनी के रेस्टोरेंट-बार से 419 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मिलने के मामले में दक्षिण जिला पुलिस ने शुक्रवार को खान मार्केट के दो बड़े रेस्टोरेंट खान चाचा रेस्टोरेंट और टाउन हॉल रेस्टोरेंट में छापेमारी की वहीं पुलिस ने दोनों रेस्टोरेंटों से करीब 105 कन्संट्रेटर बरामद किए थे। पुलिस ने एक आरोपी की निशानदेही पर खान चाचा रेस्टोरेंट से 96 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर और टाउन हॉल से 9 कन्संट्रेटर मशीन बरामद की। मामले में पुलिस अब तक कुल 524 मशीन बरामद कर चुकी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तीनों ही रेस्टोरेंट का मालिक नवनीत कालरा नामक शख्स है। पुलिस का मानना है कि इस मामले में जल्द गिरफ्तारी शुरू की जाएगी। इससे पहले गौरव, सतीश सेठी विक्रांत और हितेश को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी ऑनलाइन कालाबाजारी कर रहे थे। ज़ोर देने पर आरोपी हितेश ने खान चाचा के रेस्टोरेंट का राज पुलिस के सामने खोल दिया। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इस करोड़ों के घोटाले में कई बड़े नाम भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस सीसीटीवी व टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पूरे मामले की जांच में जुटी है।

About Post Author