खबर का असरः श्रृंगवेरपुर घाट पर बनेगा विद्धुत शवदाह गृह, प्रशासन ने तैयार किया प्रस्ताव

कुंभ नगरी में आईआईएमटी न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ है। पिछले दिनों प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर घाट से एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें दो लोग शवों के उपर से रामनामी हटाते नजर आ रहे थे। इस खबर को आईआईएमटी न्यूज ने अपनी वेबसाइट पर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए शवों को दफनाने व उनके अंतिम संस्कार के लिए विद्धुत शवदाह गृह बनाने का फैसला लिया है। जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, श्रृंगवेरपुर इलाके के लेखपाल अनिल कुमार पटेल ने विद्धुत शवदाह गृह का प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव में यही दलील दी गई है कि विद्धुत शवदाह गृह बनने से लोगों को अंतिम संस्कार करने में आसानी होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि यदि बिना किसी अड़चन के प्रस्ताव पारित हो जाता है तो 4-5 महीनों में नया शवदाह गृह बनकर तैयार हो जाएगा। मालूम हो, श्रृंगवेरपुर धाम का धार्मिक महत्व होने के कारण दूर-दराज से लोग यहां अंतिम संस्कार करने के लिए आते हैं। बताया जाता है यहां शवों को दफनाने की वर्षों पुरानी परंपरा है। लेकिन कोरोना काल में ज्यादा शवों को दफनाए जाने के कारण घाट कब्रिस्तान सा मालूम पड़ता है।

About Post Author