इंग्लैंड को पहली पारी में 241 रनों की बढ़त

भारत की पहली पारी 337 रनों पर ही सिमट गई, टीम इंडिया की ओर से रिषभ पंत ने सबसे ज्यादा 91 रनों की पारी खेली इसके अलावा टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने एक बार फिर भारत की बल्लेबाजी को मजबूती दिलाते हुए 73 रनों की पारी खेली, वहीं टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर बल्लेबाज वॉशिंगटन सुंदर ने नाबाद 85 रन बनाए और भारत की लड़खड़ाती पारी को 337 रनों तक पहुँचाया। इंग्लैंड के गेंदबाजी की बात करें तो डोम बेस ने सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए इसके अलावा एंडरसन, आर्चर और जेक लीच ने 2-2 विकेट झटके। इंग्लैंड अभी भी भारत से 241 रनो से आगे है।
इंग्लैंड ने भारत को फॉलोऑन न देते हुए अपनी 241 रनों की लीड को आगे बढ़ाने का फैसला किया और अपनी दूसरी पारी की शुरूआत करने उतरें इंग्लेंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बन्र्स अश्विन की पहली गेंद पर ही स्लिप में मौजूद रहाणे के हाथों में कैच दे बैठे, चौथे दिन के पहले सत्र की समाप्ती तक इंग्लैंड के बल्लेबाज 1 रन बनाकर 1 विकेट पर मैदान पर मौजूद हैं।

About Post Author