आपातकाल की 46वीं बरसी आज, पीएम बोले-1975 से 1977 के उस कालखंड में संस्थाओं को निशाना बनाया गया

25 जून 1975 को आज ही के दिन भारत में तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा की थी। इस दिन को भारत में काले अध्याय के रूप में जाना जाता है। 46 साल पहले लगे आपातकाल के दौरान देश में ऐसा बहुत कुछ हुआ था कि जिसकी आज कल्पना भी नहीं की जा सकती है। इसी दिन को याद करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि ‘काले दिनों’ को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि इस तरह कांग्रेस ने हमारे लोकतंत्र को कुचला। आपातकाल यानी 1975-77 तक देश में संस्थानों का विनाश देखा गया। इसी के साथ ही उन्होंने कहा है कि हम भारत की लोकतांत्रिक भावना को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लें और हमारे संविधान में निहित मूल्यों पर खरा उतरने की कोशिश करें। हम उन सभी महानुभावों को याद करते हैं, जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया और भारत के लोकतंत्र की रक्षा की। वहीं दूसरी तरफ देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि 1975 में आज ही के दिन कांग्रेस ने सत्ता के स्वार्थ व अंहकार में देश पर आपातकाल थोपकर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की हत्या कर दी। असंख्य सत्याग्रहियों को रातों रात जेल की कालकोठरी में कैदकर प्रेस पर ताले जड़ दिए। नागरिकों के मौलिक अधिकार छीनकर संसद अदालत को मूकदर्शक बना दिया।

About Post Author