कनाडा में पाकिस्तान मूल के नागरिक पर चाकू से हमला, दाढ़ी के बाल भी काटे, हमलावर बोले- मुस्लिमों से करते है नफरत

कनाडा के सेस्केचेवान प्रांत के सेस्काटून शहर में पाकिस्तानी मूल के एक नागरिक मोहम्मद काशिफ पर दो लोगों ने कथित तौर पर हमला कर दिया। इस हमले में पीड़ित को चाकू मारा गया और उसकी दाढ़ी के बाल काट दिए। चाकू से हुए हमले में पाकिस्तानी मूल के नागरिक को 14 जगह टांके लगे हैं। जिस व्यक्ति पर दो अज्ञात लोगों ने हमला किया वह अपनी परंपरागत इस्लामी पोशाक पहने हुए था। साथ ही हमलावर कर रहे थे कि कि तुमने ये पोशाक क्यों पहनी हुई है? तुम अपने देश वापस जाओ, मैं मुस्लिमों से नफरत करता हूं। साथ ही उन्होंने काशिफ से कहा कि तुमने यह दाढ़ी क्यों बढ़ा रखी है। पीड़ित ने इस हमले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। सेस्काटून के मेयर चार्ली ने कहा है कि हमें नस्लवाद और भेदभाव से जुड़े ऐसे कृत्य को सख्ती से रोकना चाहिए। बता दें कि यूरोप के देश में इस तरह के हमले होना आम बात है, इससे पहले भी इस प्रकार की घटनाएं हुई हैं।

About Post Author

आप चूक गए होंगे