आज आमने सामने होगी मुंबई और कोलकाता, मुकाबला दिलचस्प होने के आसार

इंडियन प्रिमियर लीग(आईपीएल) का 5वां मुकाबला आज (मंगलवार) 13 अप्रैल को शाम 7:30 से मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई और कोलकाता का इस सीजन का दूसरा मुकाबला है। अगर मुंबई इंडियंस कि बात करें तो 9 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ खेले गए अपने पहले ही मुकाबले में उसे हार का सामना करना पडा था। वहीं कोलकाता की बात करें तो उसने रविवार 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जीत दर्ज की थी।
अब यह देखना कि मुंबई इंडियंस अपना पहला मुकाबला हारने के बाद आज का मुकाबला जीत पाएगी या नही? वहीं यह देखना भी दिलचस्प होगा की कोलकाता अपना पहला मुकाबला जीतने के बाद दूसरा मुकाबला जीतकर अपनी जीत को बरकरार रख पाएगी।
आज के मुकाबले के लिए दोनों टीमों की अनुमानित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, ,हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पंड्या,कीरोन पोलार्ड, मार्को जानसेन, राहुल चहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।
कोलकाता नाइट राइडर्स
शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, हरभजन सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा।

About Post Author