आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और प्रुटर@आईआईटी कानपुर के बीच एमओयू साइन

आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, ग्रेटर नोएडा और प्रुटर@आईआईटी कानपुर के बीच मंगलवार को एमओयू साइन किया गया है। इसके तहत फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम पर फोकस किया जाएगा। जिससे एक दूसरे के साथ मिलकर रिसर्च वर्क पर काम किया जाएगा साथ ही ईआईसीटी अकेडमी आईआईटी कानपुर के द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। साथ ही छात्रों के लिए स्टूडेंट डवलपमेंट प्रोग्राम किया जाएगा जिसे अधिक संख्या में छात्र पसंद करेंगे। वहीं प्रुटर@आईआईटी कानपुर से कोडिंग चैंपियनशिप जैसी राज्य स्तर और देश स्तर की प्रतियोगिताओं में छात्रों को सहायता मिलेगी। एमओयू साइन होने के दौरान कॉलेज की तरफ से डायरेक्टर जनरल डॉ0 एम के सोनी, इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉ0 गौरव सिन्हा, आर एंड डी सेल के डीन डॉ0 संजय पचौरी, आर एंड डी डिपार्टमेंट के हेड सास्वत कुमार दास, असोसिएट प्रोफेसर डॉ0 जयशंकर केसरी, और प्रुटर@आईआईटी कानपुर के डॉयरेक्टर राहुल गर्ग, रीजनल मार्केटिक हेड मिस्टर गौरव भार्गव मौजूद रहे। इस उपलब्धि पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ0 मयंक अग्रवाल ने कहा कि इससे दोनों संस्थानों को शैक्षणिक और शैक्षिक सहयोग विकसित करने का मौका मिलेगा।

About Post Author