अलवर में होम लोन के नाम पर युवक को बंधक बनाकर मांगी पांच लाख की फिरौती, महिला सहित दो लोग गिरफ्तार

राजस्थान के अलवर जिले से होम लोन के नाम पर फर्जीवाडे का मामला सामने आया है। इसी कड़ी होम लोन के नाम पर महिला समेत दो लोगों ने एक युवक को अपने घर बुलाया। घर बुलाने के साथ ही युवक के साथ मारपीट कर उसे बंधक बनाकर परिजनों से पांच लाख रूपये की मांग कर डाली। मामला भिवाड़ी थाना क्षेत्र के सांथलका गांव का है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर युवक को आरोपियों के चंगुल से छुड़वाया। थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार का कहना है कि भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र स्थित गंगोरा निवासी दिनेश के पिता ने एक अगस्त को बेटे के बंधक होने की सूचना दी थी। पुलिस जांच के अनुसार पीड़ित अपनी बहन के घर अलवर में रहकर होम लोन का काम करता है। फिलहाल पुलिस ने बुधवार को दो आरोपी फिरदौस निवासी सबलाना और सीताराम को नामजद कर मामला दर्ज कर लिया है। पूरी घटना का वीडियो बनाया गया, जिसमें दिनेश की महिला से फोन पर बात होती दिख रही है। आरोपी महिला भिवाड़ी के एक कंपनी में काम करती थी। भिवाड़ी से ही महिला ने युवक के खिलाफ साजिश शुरू कर दी थी।

About Post Author

आप चूक गए होंगे