जबलपुर में दर्दनाक हादसा, आग लगने से प्रोटोकॉल इंस्पेक्टर की पत्नी, बहन और भांजी की मौत

मध्यप्रदेश के जबलपुर से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। गोराबाजार बिलहरी स्थित पिंक सिटी में आग लगने से प्रोटोकॉल इंस्पेक्टर की पत्नि, बहन और भांजी की मौत हो गई। वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड में तैनात युवक के बेटे और 70 वर्षीय महिला को मौजूदा कर्मचारियों ने बचा लिया है। जांच के दौरान बताया गया कि आग शार्टसर्किट से लगने की संभावना हो सकती है। घटना गुरूवार की रात करीब 3 बजे की है। पुलिस का कहना है कि पिंक सिटी गेट नंबर तीन के अंदर बीच कॉलोनी में मकान नंबर 78 में दुखद हादसा हुआ है। घटना के समय 70 वर्षीय मां कैंसर से पीड़ित होने की वजह से किचन के सामने सो रही थी। वहीं पत्नी नेहा, भोपाल निवासी बहन रितू और भांजी अंविष्टा पहली मंजिल पर सो रही थी। रात को कॉलोनी में आग लगी देख गार्ड ने शोर मचाया। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए। मां बेटे को बचा लिया गया है। वहीं नेहा रितू और परी कमरे में फंस गई। बचाव के साथ पड़ोसियों ने दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। रितू और परी का शव बेड रूम में मिला जबकि नेहा का शव बाथरूम से बरामद किया है। सूचना पर गोराबाजार टीआई सहित केंट सीएसपी भावना मरावी, एएसपी गोपाल खांडेल, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, विधायक केंट अशोक रोहाणी, नगर निगम कमिश्नर संदीप जीआर, नायब तहसीलदार नीरज कथरिया, एफएसएल डॉ. सुनीता तिवारी और फायर ब्रिगेड प्रभारी कुशाग्र ठाकुर घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी में बताया गया कि बहन और भांजी ऑस्ट्रेलिया से 10 दिन पहले आए थे। पुलिस आग लगने के कारण की जांच कर रही है। हादसे की जानकारी को सुनकर करीबियों की होड़ लग गई।

About Post Author