अधिकारी और कर्मचारी फील्ड में उतरकर बारिश से नुकसान का लें जायजा, सीएम योगी का निर्देश

0
rain

प्रदेश के कई हिस्सों में फिर तूफानी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। सीएम योगी ने नगर निकाय और पंचायती राज के सभी अधिकारी और कर्मियों को फील्ड में उतरने के निर्देश दिए हैं। रिकॉर्ड तोड़ बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने को कहा है।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। गुरुवार को बारिश के दौरान विभिन्न हादसों में 30 लोगों की मौत हो गई। बारिश की वजह से प्रदेशभर में काफी नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग और नगर निकाय को यह भी निर्देश दिया है कि जलजमाव के कारण कोई रोग ना फैले इसके लिए यथोचित उपाय करें।
बता दें कि राजधानी लखनऊ में बीते 36 घंटे में 222 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई। यहां तेज बारिश के दौरान खंभे में करंट उतरने से अलीगंज में एक किशोर की मौत हो गई। ग्रामीण क्षेत्र में कुछ जगह मकान, दीवार गिरने की घटनाएं हुई हैं। इसके अलावा कई स्थानों पर जलभराव व पेड़ गिरने से यातायात बाधित रहा। बरसात में फसलों, सब्जियों को भी खासा नुकसान पहुंचा है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *