मुरादाबाद-दिल्ली हाईवे पर सड़क हादसा, बस खाई में गिरी,40 घायल
मुरादाबाद-दिल्ली हाईवे पर देर रात बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 40 यात्री घायल हो गए जिन्हें रामपुर और मुरादाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। वहीं 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह पुलिस ने लोगों को बस से बाहर निकाला। पुलिस ने बताया हादसे के वक्त बस में करीब 100 लोग सवार थे। बस डिवाइडर से टकराने के बाद 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसा मूंढापांडे थाना क्षेत्र में स्यौहारा बाजे के पास हुआ। वहीं बस सीतापुर से पानीपत की ओर जा रही थी। सीतापुर के रहने वाले एक यात्री ने बताया कि दुर्घटना होने से पहले करीब 30 मिनट पहले बस में सवार सभी लोगों ने एक ढ़ाबे पर खाना खाया था। जानकारी के मुताबिक किसी वाहन को बचाने के चक्कर में बस ने अपना संतुलन खो दिया जिसके कारण यह हादसा हो गया। वहीं जब बस खाई में गिरी उस वक्त अधिकतर यात्री सोए हुए थे। बस पलटते ही लोगों में चीख पुकार मच गई। बस में ज्यातर मजदूर थे जो काम की तलाश में पानीपत जा रहे थे। एसपी सिटी अमित आनंद ने बताया कि बस डिवाइडर की साइड रैलिंग को तोड़ते हुए दूसरी तरफ जाकर पलटी। वहीं पुलिस यह मानकर भी चल रही है कि चालक को नींद की छपकी आ गई हो। दूसरी तरफ बस में केवल 28 सवारियों के बैठने की परमिशन है जबकि एक्सीडेंट के समय 100 यात्री इसमें सवार थे। बस दिल्ली के लताफत अली के नाम पर है जिसका रजिस्ट्रेशन बागपत आरटीओ से कराया गया है। उन्होंने आगे कहा कि मामला उनके संज्ञान में हैं। इसकी जांच की जा रही है। गलती मिलने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।