मंगलवार को लोकसभा में ओबीसी आरक्षण बिल सर्वसम्मति से पास हो गया जिसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले द्वारा जारी किए गए बयान ने सियासी महकमें में हलचल तेज़ होने का संकेत दे दिया है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि वे और उनका संगठन दशकों से आरक्षण का समर्थन करते आ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, देश के लिए आरक्षण तब तक ज़रुरी है जब तक किसी वर्ग विशेष या समुदाय को ये न लगने लगे कि उन्हें इसकी ज़रुरत नहीं।
माना जा रहा है कि भाजपा का यह दांव उत्तर प्रदेश के आगामी चुनावों में कारगर साबित हो सकता है। क्योंकि उत्तर प्रदेश में कुल 47% वोटर ओबीसी वर्ग से ही आते हैं। इसीलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि केवट के बिना योगी की नइया चुनावी सागर से पार होना मुश्किल है।
गौरतलब है, केंद्र सरकार ओबीसी आरक्षण से संबंधित इस बिल को आज राज्य सभा में पेश कर सकती है।

About Post Author