लवी फंसवाल। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पटना में हुई विपक्ष की बैठक से यह तो साफ हो गया है कि सब मिलकर भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे। लेकिन पीएम चेहरा कौन रहेगा अभी इसका अनुमान नहीं लग पाया है। क्योंकि, जहां नीतीश कुमार, लालू यादव, अरविंद केजरीवाल, और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गठबंधन में एक साथ बंध चुके हैं। इसलिए यह तय कर पाना मुश्किल हो रहा है कि पीएम चेहरा कौन रहेगा।

आपको बता दें कि, 2024 इलेक्शन को लेकर पटना में शुक्रवार को विपक्षी दलों की महाबैठक हुई। जिसमें कांग्रेस से राहुल गांधी, आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रीय जनता दल से लालू यादव, नीतीश कुमार और ममता बनर्जी जैसे विपक्ष के प्रमुख चेहरे मौजूद थे। इन चारों में से 2024 में पीएम चेहरा कौन रहेगा, यह तो पता नहीं लग पाया है। विपक्ष की इस महाबैठक के बाद संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस हुई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी को लेकर ऐसा बयान दे दिया, जिसकी अब खूब चर्चा चल रही है। दरअसल, लालू यादव ने राहुल गांधी से कहा कि अपनी दाढ़ी ट्रिम करवा लीजिए और शादी कर लीजिए। लालू यादव ने कहा, कि राहुल गांधी दूल्हा बने, हम बराती बनेंगे। आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि उनकी इस बात पर सोनिया गांधी ने भी सहमति जताई है। लालू यादव ने कहा, कि सोनिया गांधी भी चाहती हैं कि राहुल गांधी शादी कर लें। इधर, जब विपक्षी दलों की बैठक की शुरुआत हुई तभी नेताओं की आपसी लड़ाई भेंट चढ़ गई। आप, ने विपक्षी एकता बैठक में कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है। आप, ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच समझौता है कि जब दिल्ली सेवा अध्यादेश संसद में लाया जाएगा तो कांग्रेस वॉकआउट करेगी।


About Post Author