गाजियाबाद में योगी का आज जन विश्वास यात्रा

गाजियाबाद

गाजियाबाद


अनुराग दुबे : यूपी में चुनावी बिगुल बज चुका है। सभी पार्टीयां चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो जन विश्वास यात्रा और मुरादनगर में उपमुख्यमंत्री की जनसभा के चलते शनिवार को गाजियाबाद में वाहनों का रूट डायवर्ट रहेगा। शुक्रवार को यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी कर दिया। एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि ट्रैफिक डायवर्जन दो चरणों में लागू किया जाएगा। पहले चरण में सुबह 7 बजे से मेरठ के मोहिद्दीनपुर से मोदीनगर की तरफ सभी तरह का यातायात प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। वहीं, दोपहर 3 बजे से गाजियाबाद शहर में ट्रैफिक डायवर्ट होगा। गाजियाबाद में सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद कर दी गई है। सुबह सात बजे से मोहीउद्दीनपुर से मोदीनगर में किसी प्रकार का यातायात नहीं आयेगा। वाहन उक्त यातायात मोहीउद्दीनपुर से खरखौदा रोड होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। दोपहर तीन बजे लालकुआं से सभी प्रकार के वाहन साजन मोड से घंटाघर की तरफ न आकर साजन मोड से लोहा मंडी से हापुड़ चुंगी होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। साजन मोड़ से घंटाघर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेगा।होली चाईल्ड से कालका गढ़ी की ओर सभी तरह के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। पुराना बस अड्डा से कोई भी वाहन कालका गढ़ी, चौधरी मोड़ की ओर नहीं जा सकेगा। हापुड तिराहा से तथा पटेलनगर पुल चढाव से किसी भी प्रकार का वाहन घंटाघर की ओर नहीं जा सकेगा। जल निगम टी-पॉइंट से कोई भी वाहन मेरठ तिराहा की तरफ नहीं जा सकेगा। करहेड़ा कट से मेरठ तिराहा की तरफ कोई भी वाहन नहीं आयेगा। वाहन करहेडा कट से नागद्वार होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।जन विश्वास यात्रा के घूकना मोड़ से पुराने बस अड्डे की तरफ जाने के बाद मोहननगर से आने वाला ट्रैफिक मेरठ तिराहा से मेरठ रोड एएलटी होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। जन विश्वास यात्रा के घंटाघर से हापुड़ तिराहा की ओर जाने के दौरान हापुड़ चुंगी से हापुड़ तिराहा की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा।

About Post Author