योगी आदित्यनाथ आज आएगें बरेली बीजेपी प्रत्याशियों के प्रति करेंगे जनसभा

काजल पाल। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बरेली में पहुंचेंगे। बरेली में निवर्तमान में उमेश गौतम को सहयोग और प्रोत्साहन के लिए सम्मिलित होंगे। यूपी निकाय चुनाव 2023 में मतदान की अपील भी करेंगे। 11 मई को बरेली मंडल में मतदान होंगे। निकाय चुनाव के लिए दूसरे चरण के मतदान बरेली में होने जा रहे हैं। जिसके लिए रविवार को योगी आदित्यनाथ बरेली मंडल के चुनावी दौरे के लिए आ रहे हैं। योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा बदायूं में होगी इसके बाद वह बरेली के गांधी ग्राउंड पहुंचेंगे। जिसका सफर वह कार से करेंगे। जनसभा, बरेली कॉलेज में होने जा रही है ,फिर वह शाहजहांपुर के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होगें। इस पूरे कार्यक्रम की घोषणा मुख्यमंत्री के कार्यालय से घोषित की गई है। जिससे मिली जानकारी के मुताबिक पता चला कि मुख्यमंत्री बरेली के कॉलेज के हॉकी मैदान में जनसभा रविवार को करेंगे। बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट की अपील भी करेंगे। उमेश गौतम बरेली के मेयर हैं, उमेश गौतम 2017 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. आईएस तोमर के विपरीत खड़े हुए थे ।जिसमें उमेश गौतम ने दस हजार से भी अधिक वोटों से आईएस तोमर को पराजित करके चुनाव में जीत हासिल की थी। उमेश गौतम के कार्यालय के प्रति का काम देखें तो ,उन्होंने अपने क्षेत्र के प्रति काफी अच्छी पैठ बना रखी है। जिसका परिणाम आप सबके सामने है ही ,पार्टी ने उन्हें दोबारा मौका दिया है चुनाव में लडने के लिए। उमेश यह दावां कर रहे हैं कि इस बार भी उन्हें सभी वर्गों का समर्थन अवश्य मिलेगा। खैर यह सब तो आने वाले चुनाव के नतीजे ही तय कर पाएंगे कि कौन 2023 के निकाय चुनाव का अगला मेयर होगा ।

About Post Author