दिल्ली

दिल्ली


ज्योति कुमारी:
देश की राजधानी दिल्ली में भीषण सर्दी के कारण प्राथमिक शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिए गए हैं। दरसअल दिल्ली एनसीआर में दिसंबर और जनवरी वो महीनें हैं,जब कड़काड़ाती सर्दी और कोहरे के कारण लोगों का घरों से निकलना मुशिकल हो गया हैं। घाने कोहरे और सर्दी के बावजूद खातरनाक प्रदूषण प्रभावी होता जा रहा हैं। सरकार ने जनजीवन सुरक्षा के मद्देनजर प्राथमिक विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। दिल्ली के सभी सरकारी स्कुलों की पहली से लेकर पांचवी कक्षा तक की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया हैं । यह छुट्टियां 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक रहेंगी, इस दौरान बच्चों की ऑनलाइन क्लास भी बंद रहेगी। इस दौरान में कोई भी शिक्षण –अधिगम एक्टिविटीज नहीं होगी,शीतकालीन अवकाश का निर्णय पिछले सप्ताह ले लिया गया था,वायु प्रदूषण के कारण लगभग एक महीने तक बंद रहनेके बाद दिल्ली में कक्षा 6 और उसके बाद के स्कूलों को 18 दिसंबर 2021 को फिर से खोल दिया गया। कक्षाएं वर्तमान में ऑनलाइन और ऑनलाइन दोनों व्याख्यानों के साथ हाइब्रिड मोड में संचालित की जा रही थी। एनसीआर में आज का वायु गुणवत्ता सूचांक लगभग 300 के पार देखा गया है, जो मानवजीवन के लिए बेहद खातरनाक है। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर ब़ढने की वजह यह बताई जा रही है, कि गाडियों संख्या अधिक होने की वजह से प्रदूषण बढ़ रहा है, प्लास्टिक और पराली जलाने की वजह से भी प्रदूषण में वृद्धि होती है।इसके अलावा गंदगी अंबार से प्रदूषण बढ़ता है। गौरतलब है कि स्कूल बंद होने के बाद बच्चों की पढाई पर असर पडेगा। सरकार की शिक्षा और स्वस्थ को लेकर क्या रणनीति हो सकती है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे