भ्रष्टाचार तानाशाही के खिलाफ हम आवाज उठा रहे हैं; उद्धव ठाकरे

दीपक झा। इंडिया गठबंधन की वजह से सरकार ने एलपीजी गैस में 200 रुपये कम किए हैं, अभी तो सिर्फ शुरुआत है। इंडिया गठबंधन की बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होनी है। उससे पहले उद्धव ठाकरे और शरद पवार ने बैठक की। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा, कि मौजूदा सरकार में भ्रष्ट, तानाशाही है। इसके खिलाफ हम लड़ रहे हैं और हम जीतेंगे। उद्धव ठाकरे ने कहा, सरकार ने जो 200 रुपये सिलेंडर में घटाए हैं। दरअसल यह इंडिया की वजह से हुआ है और यह इंडिया से गठबंधन से घबराए हुए हैं, और इनका जाना तय है। विकास अंग्रेजों ने भी किया था हम भाजपा से देश को आज़ाद कराएंगे।

सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा, एलपीजी सिलेंडर में 200 रुपये की कटौती सरकार काट रही है, और रक्षाबंधन पर इस त्यौहार के स्वरूप में बहनों को दिया जा रहा है। इसको लेकर अब विपक्ष के नेताओं का सीधा सरकार पर हमला है और सभी विपक्ष के नेता कह रहे हैं कि यह इंडिया गठबंधन की वजह से हो पाया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कहा, सरकार इंडिया गठबंधन से डरी हुई है उसके लोकप्रियता से डरी हुई है। इसलिए सरकार ने 200 रुपये सिलेंडर के दाम कम किए हैं तो वही उद्धव ठाकरे ने कहा, कि क्या इससे पहले रक्षाबंधन नहीं हुआ है। 9 साल में यह क्या पहली बार रक्षाबंधन है। सरकार दरअसल डरी हुई है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उद्धव ठाकरे कहते हैं। हमारे विचार अलग हो सकते हैं, लेकिन मौजूदा सरकार भ्रष्ट और तानाशाही है। जिसके खिलाफ हमें एकजुट होकर लड़ना पड़ेगा और सारे शिकवे गिले भुला कर एक साथ चलना पड़ेगा क्योंकि देश को बचाना है। 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाली इंडिया की गठबंधन में कुछ हम मुद्दों पर चर्चा होनी है। जैसे सीट शेयरिंग देखना दिलचस्प होगा। जहां राज्यों के भीतर पार्टी आपस में ही उलझी हुई है। वहां सीट शेयरिंग पर बात बन पाती है या नहीं।

About Post Author

आप चूक गए होंगे