9,10 सितंबर को भारत में होने जा रही जी-20 बैठक से किनारा कर सकते हैं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

लवी फंसवाल। भारत में 9 से 10 सितंबर को जी-20 बैठक होने जा रही है। जिसमें देश-विदेश के नेताओं को न्योता दिया गया है। वहीं अटकलें लगाई जा रही है कि 9 से 10 सितंबर को भारत में होने वाली जी-20 बैठक से चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग किनारा कर सकते हैं। न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो भारतीय अधिकारियों, चीन में एक राजनयिक और जी-20 में शामिल एक और देश के सरकारी अधिकारी ने कहा कि शी जिनपिंग की जगह जी-20 की बैठक में इस बार चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग आ सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर चीन और भारत के मंत्रालय की तरफ से कोई भी बयान अभी तक जारी नहीं किया गया है। गोरतलब है कि पहले भारत में होने वाली जी-20 की बैठक को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा होने का कारण बताया जा रहा था। माना जा रहा था कि जी-20 की बैठक के बाद अमेरिका और चीन के बीच कुछ तनावों को कम करने की कोशिश की जाएगी।

अभी तक चीनी राष्ट्रपति सी जिनपिंग के भारत न आने का कारण साफ नहीं हुआ है। चीन के आधिकारिक सूत्रों ने भी इस बारे में जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया है। उधर भारत के आधिकारिक अफसर ने पुष्टि की है कि उन्हें चीनी राष्ट्रपति सी जिनपिंग की जगह चीन के प्रधानमंत्री के आने की सूचना है। इधर, रूस के प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन पीएम मोदी को फोन कर पहले ही न आने की असमर्थता जता चुके हैं। रूस की तरफ से जी-20 बैठक में विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव हिस्सा लेंगे।

About Post Author

आप चूक गए होंगे