जिले में चल रहे फर्जी मदरसों पर ताला लगाने की जरूरतः चैनपाल प्रधान

चैनपाल प्रधान

चैनपाल प्रधान

(ग्रेटर नोएडा) देश में चल रहे फर्जी मदरसों को बंद कराने के लिए लगातार लोगों की मांग जोर पकड़ती जा रही है। अब ऐसी ही मांग गौतमबुद्धनगर में भी की जा रही है। यह मांग हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष चैनपाल प्रधान ने डीएम से की है। चैनपाल का कहना है 17 मदरसे हैं जो कि सरकार की तरफ से रजिस्टर्ड हैं जिनमें से केवल 15 मदसरों में पढ़ाई हो रही है। जबकि दर्जनों की संख्या में ऐसे मदरसे संचालित हैं जो कि रजिस्टर्ड नहीं है। सरकार द्वारा रजिस्टर्ड मदरसों में नियमों के तहत शिक्षा प्रदान किए जाने का प्रावधान है साथ ही सरकार की ओर से मिलने वाली मदद भी होती है।

चैनपाल प्रधान का कहना है कि आज के आधुनिक युग में दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम भी बहुत जरूरी है। मदरसों में उर्दू अरबी के साथ हिंदी अंग्रेजी गणित विज्ञान और कंप्यूटर किस शिक्षा भी दी जानी चाहिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की यह एक प्रमुख योजना है इससे साक्षरता को भी बढ़ावा मिलेगा। हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान ने मदरसा संचालकों से अपील की है कि सभी मदरसा संचालक मदरसों को रजिस्टर्ड जरूर करवाएं ऐसा किए जाने से उक्त मदरसे सरकार की योजना और मदद के दायरे में आ जाएंगे। साथ ही उन्होंने  जिलाधिकारी से मांग की है जिले में ऐसे सभी मदरसे जो रजिस्टर्ड नहीं है, उन्हें फर्जी मानते हुए तत्काल बंद कराया जाना चाहिए। जिले में फर्जी मदरसों का संचालन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

About Post Author