आईआईएमटी कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक में खेल प्रतियोगिता का आयोजन

आईआईएमटी कॉलेज
ग्रेटर नोएडा शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक में एक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता उर्जा-ए2के22 में दिल्ली-एनसीआर के अनेक कॉलेज के छात्र और छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के रूप में गौतमबुद्धनगर के बीएसए धर्मेंद्र सक्सेना ने फीता काटकर प्रतियोगिता के लिए झंड़ी दिखाई।
इस दौरान छात्रों ने लेमन रेस, थ्री लेग्ड रेस, शतरंज, टेबल टेनिस, कैरम, बैडमिंटन, टग ऑफ वॉर, कबड्डी, वॉली बॉल सहित कई गतिविधियों में उत्साह के साथ भाग लिया। वहीं मुख्य अतिथि रहे धर्मेंद्र सक्सेना ने कहा कि टैक्नोलॉजी के इस दौर में बच्चें शारिरिक व्यायाम से दूर होते जा रहे है। एक अच्छे दिमाग के लिए छात्रों को खेल की गतिविधियों में भाग लेना जरूरी है जिससे शरीर के साथ-साथ दिमाग भी स्वस्थ्य रहता है। वहीं प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले छात्रों को आईआईएमटी कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक के डॉयरेक्टर प्रो. उमेश कुमार और बीएसए ने पदक और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डीन,एचओडी, सहित कॉलेज के अनेक लोग उपस्थित रहे।