कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, लश्कर के तीन आतंकी ढेर

सुरक्षाबलों

सुरक्षाबलों

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में अब तक सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ठिकाने लगा दिया है। मारे गए आतंकवादी लश्कर से जुड़े हुए हैं। घटना स्थल से काफी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। समाचार एजेंसी एएमआई के मुताबिक पुलिस ने सूचना के आधार पर

कुपवाड़ा के जुमागुंड गांव से कुछ आतंकी भारत में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। इसी आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है। कश्मीर के आईजीपी ने बयान दिया है कि जिन आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है वह दहशतगर्द प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े थे। आतंकियों की पहचान की जा रही है। मौके से हथियार और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद किया गया है।


बता दें कि कल यानि बुधवार को उत्तरी कश्मीर के बारामुला के करीरी इलाके में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुठभेड़ में जैश-ए- मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मारा गिराया था। इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया। मारे गए तीनों आतंकी श्रीनगर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। दहशतगर्दों के पास से हथियार और भारी मात्रा में गोलाबारूद बदामद हुआ।

About Post Author

आप चूक गए होंगे