कार हत्या केस में नहीं हुई युवती से रेप की पुष्टि, पोस्टमार्टम के लिए गठित हुआ था मेडिकल बोर्ड

कार हत्या केस में नहीं हुई युवती से रेप की पुष्टि

कार हत्या केस में नहीं हुई युवती से रेप की पुष्टि

Rajtilak Sharma। सुलतानपुरी हत्या मामले में सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि युवती का जो पोस्टमार्टम हुआ है उसमें रेप की पुष्टि नहीं ही है। साथ ही मृतका अंजली के प्राइवेट पार्ट पर किसी चोट के निशान नहीं मिले हैं। जानकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक पुलिस को नहीं सौपी गई है। बता दें कि सोमवार  को मृतका का मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम हुआ था। इसके लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था और सब कुछ बोर्ड की ही निगरानी में हुआ। बता दें कि परिवार को आशंका थी कि उनकी बेटी के साथ रेप किया गया है। परिवार के आरोप के बाद ही राष्टीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को लेटर लिखा की लड़की के साथ रेप हुआ या नहीं इसकी की भी जांच पुलिस करे। फिलहाल जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है वो शुरुआती रिपोर्ट है. हालांकि, पूरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट थोड़ी ही देर में दिल्ली पुलिस को सौंपी जाएगी। युवती के कपड़ों में जींस और स्वाब को सुरक्षित रख लिया गया है। क्योंकि आज अंजली का अंतिम संस्कार होना है। दिल्ली पुलिस हर बिंदु पर लगातार काम कर रही है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पहले दिल्ली पुलिस लगातार मामले के तारों को जोड़ रही है. रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस को मामले की तह तक जाने में मदद मिलेगी। दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा गृह मंत्रालय पहुंचे हैं, जहां वह केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला से मुलाकात करेंगे. इससे पहले गृह मंत्रालय ने कंझावला केस में दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी। बता दें कि 31 दिसंबर की रात को स्कूटी पर सवार एक युवती को एक गाड़ी ने टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने के बाद युवती कार की नीचे फंस गई और कार सवार उसके घसीट कर कई किलोमीटर तक ले गए। बात में आरोपियों ने युवती का शव गाड़ी के नीचे से निकालकर सड़क किनारे फेंक दिया। हांलाकि पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

About Post Author