ओडिशा बालासोर रेल हादसे में विपक्ष मांग रहा रेल मंत्री का इस्तीफा!

दीपक झा। करीब शाम 7 बजे ओडिशा बालासोर में रेल हादसा हुआ। जिसमें करीब 370 लोगो की जाने गईं। यह हादसा इतना भयंकर था, कि घायलों की संख्या 1000 के पार पहुंच गयी। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया, और घायलों से हालचाल जाना। अभी तक, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस मामले को सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया, कि सब कुछ ध्यान में रखते हुए मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए और दोषियों को सजा मिले। अब इसमें राजनीति भी तेज है।

आपको बता दें तो कांग्रेस पार्टी नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया ओडिशा ट्रेन हादसे पर हमारा विस्तृत बयान। हेडलाइन की राजनीति से परे इसमें इस बात को लेकर सवाल है, कि कैसे रेल सुरक्षा और ट्रैक नवीनीकरण को पीछे छोड़ दिया गया है। सिर्फ हाई-प्रोफाइल उद्घाटन और गति को लेकर जुनून को प्राथमिकता दी जा रही है। इसमें तीन बुनियादी सवाल हैं। राहुल गांधी अभी विदेश दौरे पर हैं। इस मामले को लेकर उन्होंने भी ट्विट किया, राहुल गांधी इसमें सरकार को जिम्मेदार मानते हैं। 270+ मौतों के बाद भी कोई जवाबदेही नहीं। मोदी सरकार इतनी दर्दनाक दुर्घटना की ज़िम्मेदारी लेने से भाग नहीं सकती। प्रधानमंत्री को फ़ौरन रेल मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिएचाहिए।

About Post Author