लवी फंसवाल। भारत के गोल्डन बॉय नीरज चौपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। उन्होंने जिस दिन से एथेलित में कदम रखा है उस दिन से इतिहास रचते नज़र आरहे हैं। वह विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले भाला फेंक (Javelin throw) खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने इस बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी नीरज को बधाई दी है। मोदी ने ट्वीट करते हुए इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया है। पीएम मोदी के अलावा पूर्व खेल मंत्री किरण रिजिजू और कई खेल जगत की हस्तियों ने भी नीरज चोपड़ा को बधाई दी हैं।

बुडापेस्ट में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर फिर से इतिहास रचा दिया है। नीरज ने दूसरे राउंड में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल पर अपना हक जमा लिया है। इसी के साथ वो अब वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं। नीरज चोपड़ा की इस बड़ी जीत को हासिल करने पर उन्हें देशभर से बधाइयां मिल रही हैं।
पीएम मोदी ने बधाई देते हुए (पहले ट्विटर) पर लिखा, ‘प्रतिभाशाली नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता का उदाहरण हैं। उनका समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें न केवल एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है बल्कि पूरे खेल जगत में अद्वितीय उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के लिए उन्हें बधाई। ‘
वही भारतीय सेना ने भी उन्हें‌ बधाई देते हुए कहा कि विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में पुरुषों की भाला फेंक में 88.17 मीटर थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतने पर सूबेदार नीरज चोपड़ा को बधाई। आपको बता दें,नीरज चोपड़ा सेना में सूबेदार के पद पर तैनात हैं। भारतीय सेना ने ‘एक्स’ पर लिखा कि नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर हमें गर्व कराया। भारतीय सेना बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भाला फेंक में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीतने वाले सूबेदार नीरज चोपड़ा को बधाई देती है। ‘

About Post Author