एक तरफा प्यार में हुई सहपाठी छात्रा की हत्या

श्रुति अधिकारी

(ग्रेटर नोएडा) कर्नाटक के हुबली में हुए नेहा मर्डर केस को लेकर माहौल काफी गर्म है। नेहा को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि फैजाज ने एक तरफा प्यार के लिए नेहा नाम की लड़की की चाकु से गोद कर हत्या कर दी थी। फैज के पिता का कहना है कि एक बार फैजाज ने नेहा को लेकर उससे शादी करने की बात कही थी। जिसको लेकर मैने मना कर दिया था। इसी के साथ ही नेहा ने भी फैजाज से शादी करने से इंकार कर दिया था। इसी बात को लेकर 18 अप्रैल के दिन बीवीबी कॉलेज के में नेहा के सहपाठी फैयाज ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी थी ।

इसके बाद आरोपी फैयाज के दो साथियो ने फेसबुक पर विवादित पोस्ट करते हुए नेहा की हत्या को सही बताया ।  इस पोस्ट के समाने आने के बाद कुछ हिन्दू संगठनों ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कर्रवाई करते हुए दोनो लड़को  को गिरफ्तार कर लिया। फैज के पिता अपने बेटे की हरकत पर शर्मिंदा है। इसको लेकर उसने मांफी भी मांगी है। वहीं नेता के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी का फैयाज के साथ कोई भी संबंध नहीं था। परिजनों ने अपनी बेटी के हत्यारे के लिए फांसी की मांग की है।

About Post Author